-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
teree yaad aanaa dil se jaanaa
Title:teree yaad aanaa dil se jaanaa Movie:Mehboob Mere Mehboob Singer:Anuradha Paudwal, Vipin Music:Ram Laxman Lyricist:Noor Qaskar
तेरी याद आना दिल से जाना ऐसा लगता है
क्या यही प्यार है
कभी कभी रोता कभी मुस्कुराता ऐसा लगता है
क्या यही प्यार है
ठंडी हवाओं का झोंका जो आए
लगता है दूर से तू मुझको बुलाए
इन सर्द रातों की तनहाईयों में
तेरी साँस मेरा तन गुदगुदाए
करवटें बदलना नींद न आना ऐसा लगता है
क्या यही प्यार है ...
कभी दिल तड़पाता कभी दिल धड़काता
नस नस बिजली सी लहराएं मेरे
ठहरा हुआ है जैसे ज़माना ऐसा लगता है
क्या यही प्यार है ...
बेनूर लगती है सारी ख़ुदाई
सही नहीं जाती तेरी जुदाई
कहके दीवाना हँसता ज़माना
हँसती है मुझसे मेरी परछाई
तब गुनगुनाएं तेरा ही तराना ऐसा लगता है
क्या यही प्यार है ...