-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
teree yaad na dil se jaa sakee
Title:teree yaad na dil se jaa sakee Movie:Chand Aur Suraj Singer:Lata Mangeshkar Music:Salil Choudhary Lyricist:Shailendra Singh
तेरी याद न दिल से जा सकी -२
आती थी नींद कभी-कभी
आज तो वो भी न आ सकी
तेरी याद न दिल से जा सकी ...
तारों के साये में कितने सपने
देखे थे मिलके हमने तुमने
रूठ गए तुम सपने भी रूठे
उन को भी मैं न मना सकी
तेरी याद न दिल से जा सकी ...
रातें वो रातें न दिन वो दिन हैं
मंज़िल है मुस्खिल राहें कठिन हैं
निस दिन रोके भी मैं अपने मन की
आग न हाय बुझा सकी
तेरी याद न दिल से जा सकी ...