-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:teree ye bindiyaa mujhe lagatee hai aise kaise Movie:Do Hazaar Ek/ 2001 Singer:unknown Music:Anand Raj Anand Lyricist:Dev Kohli, Manoj Darpan
तेरी ये बिंदिया मुझे लगती है ऐसे कैसे
फूल पर तितली बैठी हो जैसे ऐसे कैसे
तेरा ये आंचल लगता है ऐसे कैसे
पर्वत पे बादल छाया हो जैसे अरे ऐसे कैसे
ऐसा लगता है क़ुदरत ने भर दी रूप की गागर जैसे
तेरी ये बिंदिया मुझे ...
बेचैन कर रही हैं मुझको ये तेरी पलकें
क्या होगा जब तेरी बिखरेंगी ये ज़ुल्फ़ें
होंठों पे सुर्खियों का रंग छा रहा है
आँखों में काजल भी इतरा रहा है
ऐसा लगता है छलका हो कोई प्रीत का सागर जैसे
तेरी ये बिंदिया मुझे ...
मुझे कर ना दे दीवाना नैनों की ये मदिरा
घिर घिर के धीरे धीरे आएगा बन के बदरा
तुम जो अगर ना होती दीवानगी ना होती
करती हो जो तुम बातें गिरते हैं मोती
तुम जैसा ना होगा कोई लाखों होंगे मेरे जैसे
तेरी ये बिंदिया मुझे ...