-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
teree-meree meree-teree nazar lad gaee
Title:teree-meree meree-teree nazar lad gaee Movie:Subah-O-Shaam Singer:Asha Bhonsle, Kishore Kumar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi
कि : तेरी-मेरी मेरी-तेरी नज़र लड़ गई -२
दो मुलाकातों में बातों ही बातों में
छोटी सी बात बढ़ गई
आ : तेरी-मेरी मेरी-तेरी ...
कि : तेरी-मेरी मेरी-तेरी नज़र लड़ गई
तेरी-मेरी
आ : मेरी-तेरी
कि : हाय नज़र लड़ गई
आ : आई नहीं नींद कई रातों से हो
होके मजबूर दिल के हाथों से
उल्फ़त ओ हो ओ हो उल्फ़त करनी पड़ गई
तेरी-मेरी मेरी-तेरी ...
तेरी-मेरी
कि : मेरी-तेरी
आ : हाँ नज़र लड़ गई
कि : कभी इस कभी उस बहाने से हो
तेरे ख़्वाबों में आने-जाने से -२
हालत ओ हो ए हे हालत मेरी बिगड़ गई
तेरी-मेरी मेरी-तेरी ...
दो : दो मुलाकातों में ...