-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tere-mere pyaar kee bandh gaee jab ye dor
Title:tere-mere pyaar kee bandh gaee jab ye dor Movie:Paap Aur Punya Singer:Mukesh, Kanchan Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Vishveshvar Sharma
मु : तेरे-मेरे प्यार की बँध गई जब ये डोर मचा दूँगा शोर
ज़माना चाहे जो कहे सो कहे
कं : धीरे-धीरे बोल पिया है ये आपस की बात मिला तेरा साथ
ज़माना कहीं ये सहे ना सहे
मु : बाँहों में तेरी ये बाँहें रहेंगी तो ठोकर में होगा ज़माना
कं : दिल की ये बातें रहने दो दिल में क्या है ज़रूरी जताना
मु : मैं ना कहूँगा तो दुनिया कहेगी
यह बात एक दिन तो खुलके रहेगी
कं : धीरे-धीरे बोल ...
देखो हमारे दिल मिल गए हैं दिल के सहारे चलेंगे
मु : हम जो चलेंगे चलेंगी बहारें सारे सितारे चलेंगे
कं : दुनिया तो जलती है जलती रहेगी
मु : मगर प्यार की रस्म चलती रहेगी
दो : तेरे-मेरे तेरे-मेरे प्यार की ...