-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
thaharo zaraa see der ko aakir chale hee jaaoge
Title:thaharo zaraa see der ko aakir chale hee jaaoge Movie:Savera Singer:Geeta Dutt Music:Sailesh Lyricist:Prem Dhawan
ठहरो ज़रा सी देर तो आख़िर चले ही जाओगे -२
तुम ही कहो करेंगे क्या याद जो हम को आओगे
ठहरो ज़रा सी देर तो
मिल जाए तेरा प्यार तो क़िस्मत सँवार लेंगे हम -२
क़दमों में तेरे ज़िंदगि यूँ ही गुज़ार लेंगे हम
दिल में ना रख सके तो क्या नज़रों से भी गिराओगे
तुम ही कहो करेंगे क्या याद जो हम को आओगे
ठहरो ज़रा सी देर तो
क़ाबिल नहीं हैं हम तेरे फिर भी ये है करम तेरा -२
तुझ को ना पा सकें तो क्या मिल तो गया है ग़म तेरा
आँखों से दूर जाके भी दिल से ना जाने पाओगे
तुम ही कहो करेंगे क्या याद जो हम को आओगे
ठहरो ज़रा सी देर तो