thodaa ruk jaayegee to teraa kyaa jaayegaa

Title:thodaa ruk jaayegee to teraa kyaa jaayegaa Movie:Patanga Singer:Mohammad Rafi Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Indeevar

English Text
देवलिपि


थोड़ा रुक जायेगी तो तेरा क्या जायेगा
नैन भर के देख लेंगे चैन आ जायेगा
ओ कामिनी, ओ कामिनी
थोड़ रुक जायेगी ...

ढीला ढीला कुर्ता है पजामा तंग तंग है
अपनी अदा है तेरी, अपना ही रंग है
थोड़ रुक जायेगी ...

दीजिये तो एक मौका अपने पास आने का
नाम नहीं लेंगे आप और कहीं जाने का
थोड़ रुक जायेगी ...

गेसुओं में रात खोयी, दिल भी मेरा खो गया
कोई तेरा हो न हो, दिल मेरा तेरा हो गया
थोड़ रुक जायेगी ...