thukaraa ke mujhe jaanevaale o jaanevaale

Title:thukaraa ke mujhe jaanevaale o jaanevaale Movie:Patanga Singer:Lata Mangeshkar Music:C Ramchandra Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


ठुकराके मुझे जानेवाले
इक ठोकर और लगाता जा
सिंदूर तो मांग से छीन लिया
अब फूलों को ठुकराता जा

ओ जानेवाले
जानेवाले तूने अरमानों की दुनिया लूट ली
मुस्कुराने भी न पाई थी, तमन्ना लूट ली
हाये दुनिया लूट ली

ओ जानेवाले ...

छीन कर खुशियाँ मेरी रोने को आँसू दे दिये -२
रात दिन मांगी मेरे दिल ने दुआ जिसके लिये -२
क्या क़यामत है
क्या क़यामत है उसी ने दिल की दुनिया लूट ली
मुस्कुराने भी न पाई थी, तमन्ना लूट ली
हाये दुनिया लूट ली

ओ जानेवाले ...

कर दिया बेघर मुझे मेरे ही घर के सामने -२
आ गयी जब प्यार की मंज़िल नज़र के सामने -२
लूटनेवाले ने
लूटनेवाले ने मंज़िल की तमन्ना लूट ली
मुस्कुराने भी न पाई थी, तमन्ना लूट ली
हाये दुनिया लूट ली

ओ जानेवाले तूने अरमानों की दुनिया लूट ली
मुस्कुराने भी न पाई थी, तमन्ना लूट ली
हाये दुनिया लूट ली

ओ जानेवाले ...