-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tim-tim karate taare ye kahate hain saare
Title:tim-tim karate taare ye kahate hain saare Movie:Chiraagh Kahaan Roshni Kahaan Singer:Lata Mangeshkar Music:Ravi Lyricist:Ravi
टिम-टिम करते तारे ये कहते हैं सारे
सो जा तोहे निंदिया पुकारे
टिम-टिम करते ...
सपनों के देश चन्दा मामा राजा
बुला रहा है बजाकर सुरों का बाजा
चोरी-चोरी खिड़की से करता है इशारे
टिम-टिम करते ...
रंग-बिरंगी परियाँ तुझे झूला झुलाएँगी
बिल्ली-तोता-मैना की कहानी भी सुनाएँगी
अच्छे-अच्छे तुझे खिलौने देंगी प्यारे-प्यारे
टिम-टिम करते ...
बादलों की पालकी पे तुझको बिठा के
चन्दा मामा सारा जग लाएगा घुमा के
लौट के आए शान से राजा द्वारे
टिम-टिम करते ...