-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
too aas kaa deepak jalaa
Title:too aas kaa deepak jalaa Movie:Jai Mahaalaxmi Maa Singer:Mohammad Rafi Music:Chitragupt Lyricist:Bharat Vyas
तू आस का दीपक जला
के तेरा भगवान करेगा भला
के तेरा भी दिन आयेगा रे
अंधेरा सारा मिट जायेगा रे
तू आस का दीपक जला
( सृष्टि का नियम है प्यारे
हर दम रहता ना अंधेरा ) -२
कोई ऐसी रात न होती
होता नहीं जिसका सवेरा
दुख सुख का यही सिलसिला
के तेरा भगवान करेगा भला ...
( कष्टों से न जो घबराए
फल उसको मिला करता है ) -२
जब सौ सौ काँटें चुभते
तब फूल खिला करता है
विश्वास की ज्योति जला
के तेरा भगवान करेगा भला ...