too aas kaa deepak jalaa

Title:too aas kaa deepak jalaa Movie:Jai Mahaalaxmi Maa Singer:Mohammad Rafi Music:Chitragupt Lyricist:Bharat Vyas

English Text
देवलिपि


तू आस का दीपक जला
के तेरा भगवान करेगा भला
के तेरा भी दिन आयेगा रे
अंधेरा सारा मिट जायेगा रे
तू आस का दीपक जला

( सृष्टि का नियम है प्यारे
हर दम रहता ना अंधेरा ) -२
कोई ऐसी रात न होती
होता नहीं जिसका सवेरा
दुख सुख का यही सिलसिला
के तेरा भगवान करेगा भला ...

( कष्टों से न जो घबराए
फल उसको मिला करता है ) -२
जब सौ सौ काँटें चुभते
तब फूल खिला करता है
विश्वास की ज्योति जला
के तेरा भगवान करेगा भला ...