-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
too chandaa main chaandanee ho teraa meraa meraa teraa
Title:too chandaa main chaandanee ho teraa meraa meraa teraa Movie:Papiha Re Singer:Zeenat Begum, Dhaniram Music:Dhaniram Lyricist:Mulk Raj Bhakhri
ज़ीनत:
तू चँदा मैं चाँदनी
हो तेरा मेरा, मेरा तेरा
जनम जनम का साथ
हाथ पकड़ कर छोड़ न देना
रहे हाथ में हाथ हमारा
ज़ीनत:
मैं बाग़ों की मोरनी
और तू घटा घनघोर
मैं सजन तेरी बावरी
और तू मेरा चितचोर
मैं प्यासी इक कुंज हूँ
साजन, तू मेरी बरसात
धनी राम:
होऽऽ आन बसी तू दिल में मेरे
जैसे फूल में बास
इन नैनों को हर दम लागी
तेरे दरस की प्यास
तेरे बिना मोहे कुछ ना भाये
भूल गया हर बात
दोनों:
मिल के न बिछड़े दो दिल साजन
ऐसा होवे प्यार
भूल से भी पतझड़ न आए
हर दम रहे बहार
हम तुम दोनों जब मिल बैठें
रहे सदा फिर रात