-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
too chandaa main teree chakoree
Title:too chandaa main teree chakoree Movie:Birhan Singer:Raja Gul, Dilshad Begum Music:Lachchhi Ram Lyricist:unknown
दिलशाद:
तू चँदा मैं तेरी चकोरी
देखो सुध बिसरा के मोरी
कल को ना तरसाना, ना तरसाना
चोओड़ न जाना, ना जाना
पुरुष:
तू कोयल मैं तेरा तराना
देखो कर के मुझे दिवाना
कल को भूल न जाना, भूल न जाना
तोड़ निभाना, निभाना
to.D = to the end, in Punjabi usage
दि: तू बने मेरा ना मेरा
मैं तो तेरी हो ली
पु: आज अमीरी और ग़रीबी
दोनों खेलें होली
दि: ओहोहो मेरी भीगो दी चोली
मैंने था घर जाना
दि: वो देखो इक पेड़ पे बैठे
हैं दो पंछी प्यारे
पु: मिलें तो हैं पर बिछड़ न जायें
कहीं नसीबो मारे
दि: दो दिल मिलते देख के दुनिया
सौ सौ ज़ुल्म गुज़ारे
पु: पर तुम ना घबराना