too door hai aankhon se aajaa meree duniyaa men

Title:too door hai aankhon se aajaa meree duniyaa men Movie:Shair Singer:Lata Mangeshkar Music:Ghulam Mohammad Lyricist:Shakeel Badayuni

English Text
देवलिपि


तू दूर है आँखों से -२
मेरे दिल को ये ग़म है
दिल को ये ग़म है
आजा मेरी दुनिया में -२
तुझे मेरी क़सम है
मेरी क़सम है

बेचैन हूँ मिलने की ज़रा खोल दे राहें
खोल दे राहें
दीदार की हस्रत में तड़पती है निगाहें
हाये निगाहें
इस दिल के लिये तेरा ना मिलना ही सितम है -२
आजा मेरी दुनिया में ...

चमका दे तू आकर मेरी क़िस्मत का सितारा
क़िस्मत का सितारा
रस्ता ना भटक जाऊँ ज़रा दे दे सहारा
दे दे सहारा
उल्फ़त की ज़मीन पर मेरा पहला ही क़दम है -२
आजा मेरी दुनिया में ...