too hai aasmaan men too aashiqee hai

Title:too hai aasmaan men too aashiqee hai Movie:Jhankar Beats Singer:Chorus, Kay Kay Music:Vishal, Shekhar Lyricist:Vishal Dadlani

English Text
देवलिपि


( तू है आसमाँ में तेरी ये ज़मीं है
तू जो है तो सब कुछ है ना कोई कमी है ) -२
तू ही दिल है तू ही जाँ भी है
तू ख़ुशी है आसरा भी है
तेरी चाहत ज़िन्दगी है
तू मोहब्बत ( तू आशिक़ी है ) -२

तू ही दिल है तू ही जाँ भी है
तू ख़ुशी है आसरा भी है
तेरी चाहत ज़िन्दगी है
तू मोहब्बत ( तू आशिक़ी है ) -४

प्यार में ही ढूँढता हूँ प्यार से ही पूछता हूँ तुझे
प्यार में ही ढूँढते हैं प्यार से ही पूछते हैं तुझे
तेरा चेहरा रोशनी है
तू मोहब्बत ( तू आशिक़ी है ) -२

तू है आसमाँ में तेरी ये ज़मीं है
तू जो है तो सब कुछ है ना कोई कमी है
तू ही दिल है तू ही जाँ भी है
तू ख़ुशी है आसरा भी है
तेरी चाहत ज़िन्दगी है
तू मोहब्बत ( तू आशिक़ी है ) -२

हो ओ ओ ओ हो ओ ओ -४

हर सफ़र में हर नज़र में हर सहर में देखता हूँ तुझे
हर सफ़र में हर नज़र में हर सहर में देखते हैं तुझे
प्यार है जो तू वही है
तू मोहब्बत ( तू आशिक़ी है ) -२

तू है आसमाँ में तेरी ये ज़मीं है
तू जो है तो सब कुछ है ना कोई कमी है
तू ही दिल है तू ही जाँ भी है
तू ख़ुशी है आसरा भी है
तेरी चाहत ज़िन्दगी है
तू मोहब्बत ( तू आशिक़ी है ) -१०