too hai ki naheen hai mujhe bhagavaan bataa de

Title:too hai ki naheen hai mujhe bhagavaan bataa de Movie:Inaam Singer:Mohammad Rafi Music:S N Tripathi Lyricist:Raja Mehdi Ali Khan

English Text
देवलिपि


तू है कि नहीं है मुझे भगवान बता दे
रोता है तेरे दर पे एक इन्सान बता दे
तू है कि नहीं है ...

धरती पर ये कहता है कोई दर्द का मारा
आहों से हिला दूँगा आकाश ये सारा
कब तक है मुसीबत का यह तूफ़ान बता दे
भगवान बता दे ...

जो दिल पे गुज़रती है तुझे कैसे बताऊँ
सोए हो भगवान तुझे कैसे जगाऊँ
क्या जान के तू बना है अनजान बता दे
भगवान बता दे ...

सौ दर्द सहे मैने तेरी राह में चल के
शमशान हुई जाती है दुनिया मेरी जल के
क्या दिल से मिटा दूँ तेरा ध्यान बता दे
भगवान बता दे ...