too husn hai main ishq hoon

Title:too husn hai main ishq hoon Movie:Hamraaz Singer:Asha Bhonsle, Mahendra Kapoor Music:Ravi Lyricist:Sahir Ludhianvi

English Text
देवलिपि


तू हुस्न है मैं इश्क़ हूँ, तू मुझ में है मैं तुझ में हूँ
मैं इसके आगे क्या कहूँ, तू मुझ में है मैं तुझ में हूँ

म: ओ सोनिये
ल: ओ मेरे महिवाल
म: आजा ओय आजा
ल: पार नदी के मेरे यार का डेरा
म: तेरे हवाले रब्बा दिल्बर मेरा
ल: रात बला की बढ़ता जाए, लहरों का घेरा
कसम ख़ुदा की आज है मुश्किल मिलना मेरा
दोनो: खैर करी रब्बा
साथ जियेंगे साथ मरेंगे यही है फ़साना

ल: कहाँ सलीम का, रुतबा कहाँ अनारकली -२
ये ऐसी शाख-ए-तमन्ना है, जो कभी न फली -२
म: न बुझ सकेगी बुझाने से, अह्ल-ए-दुनिया के -२
वो शमा जो तेरी आँखों में, मेरे दिल में जली -२
ल: हुज़ूर एक न एक दिन ये बात आएगी -२
के तख़्त-ओ-ताज भले हैं के एक कनीज़ भली -२
म: मैं तख़्त-ओ-ताज को ठुकरा के तुझको ले लूँगा -२
के तख़्त-ओ-ताज से तेरी गली की ख़ाक़ भली -२
दोनो: साथ जियेंगे साथ मरेंगे यही है फ़साना -२