too is zameen kee teree kasam main hoon teraa deevaanaa

Title:too is zameen kee teree kasam main hoon teraa deevaanaa Movie:Prem Granth Singer:Vinod Rathod Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


तू इस ज़मीं की चीज़ नहीं जाने कहां से आई है
तू इस चमन का फूल नहीं तू किस गुलसितां से आई है

तेरी कसम मैं हूँ तेरा दीवाना तू जो कहे कर जाऊंगा
तेरे लिए ही मैं जी रहा हूँ तेरे लिए मर जाऊंगा
तेरी कसम मैं हूँ ...

आशिक़ हूँ मैं मस्ताना हूँ मैं जल जाऊंगा परवाना हूँ मैं
हो कोई हवा का झोंका नहीं जो चुपके से गुज़र जाऊंगा
तेरे लिए ही मैं जी ...

मेरा मचलना मेरा तड़पना मत देखना आँखें बंद रखना
हो देखा जो तूने मेरी तरफ़ तेरे दिल में उतर जाऊंगा
तेरे लिए ही मैं जी ...