too kahaan ye bataa is nasheelee raat men

Title:too kahaan ye bataa is nasheelee raat men Movie:Tere Ghar Ke Samne Singer:Mohammad Rafi Music:S D Burman Lyricist:Hasrat Jaipuri

English Text
देवलिपि

तू कहाँ, ये बता, इस नशीली रात में
माने ना मेरा दिल दीवाना
हाय रे ... माने ना मेरा दिल दीवाना

हे ... बड़ा नटखट है समा - २
हर नज़ारा है जवाँ
छा गया चारों तरफ़, मेरी आहों का धुआँ
दिल मेरा, मेरी जाँ, ना जाना ... तू कहाँ ...

ओ ओ ... आई जब ठंडी हवा - २
मैने पूछा जो पता
वो भी कतराके गई, और बेचैन किया
प्यार से, तू मुझे, दे सदा ... तू कहाँ ...

हे ... चांद तारों ने सुना - २
इन बहारों ने सुना
दर्द का राग मेरा, रहगुज़ारों ने सुना
तू भी सुन, जानेमन, आ भी जा ... तू कहाँ ...

ओ ओ ... प्यार का देखो असर - २
आए तुम थामे जिगर
मिल गई आज मुझे, मेरी मनचाही डगर
क्यूँ छुपा, एक झलक, फिर दिखा ... तू कहाँ ...