-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
too kahaan ye bataa is nasheelee raat men
Title:too kahaan ye bataa is nasheelee raat men Movie:Tere Ghar Ke Samne Singer:Mohammad Rafi Music:S D Burman Lyricist:Hasrat Jaipuri
तू कहाँ, ये बता, इस नशीली रात में
माने ना मेरा दिल दीवाना
हाय रे ... माने ना मेरा दिल दीवाना
हे ... बड़ा नटखट है समा - २
हर नज़ारा है जवाँ
छा गया चारों तरफ़, मेरी आहों का धुआँ
दिल मेरा, मेरी जाँ, ना जाना ... तू कहाँ ...
ओ ओ ... आई जब ठंडी हवा - २
मैने पूछा जो पता
वो भी कतराके गई, और बेचैन किया
प्यार से, तू मुझे, दे सदा ... तू कहाँ ...
हे ... चांद तारों ने सुना - २
इन बहारों ने सुना
दर्द का राग मेरा, रहगुज़ारों ने सुना
तू भी सुन, जानेमन, आ भी जा ... तू कहाँ ...
ओ ओ ... प्यार का देखो असर - २
आए तुम थामे जिगर
मिल गई आज मुझे, मेरी मनचाही डगर
क्यूँ छुपा, एक झलक, फिर दिखा ... तू कहाँ ...