-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
too kyaa pyaar karegaa pyaar maine kiyaa
Title:too kyaa pyaar karegaa pyaar maine kiyaa Movie:Saahibaan Singer:Alka Yagnik Music:Shiv-Hari Lyricist:Anand Bakshi
जा बेकदरा ओ बेदर्दी ओय बेखबरा
तू क्या प्यार करेगा प्यार मैने किया
आग के इस दरिया को पार मैने किया
प्रीत नहीं कल परसों की
प्यास है अठरा बरसों की
आज गिला ये पहली बार मैने किया
आग के इस दरिया को ...
इक रोज़ तेरा दिल डोलेगा
दो बोल तू मीठे बोलेगा
तेरा कितना इंतज़ार मैने किया
आग के इस दरिया को ...
होंठों पे तेरे चुप के ताले
हाथों पे मेरे दर्द के छाले
प्यार में गुस्सा पहली बार मैने किया
तू क्या प्यार करेगा ...
तू कुछ भी कहले कहने को
इस दिल में तेरे रहने को
छोटा सा इक घर तैयार मैने किया
आग के इस दरिया को ...