-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
too ladakee main ek ladakaa
Title:too ladakee main ek ladakaa Movie:Do Ustaad Singer:Mohammad Rafi, Asha Bhonsle Music:O P Nayyar Lyricist:Qamar Jalalabadi
र : तू लड़की मैं एक लड़का -२
तुझे देख कलेजा धड़का
नारियल के पेड़ तले एक छोकरी मद्रास की कली
आ : हमसे करे है छेड़-छाड़ छोकरा पंजाब का
फूल हो गुलाब का
तू लड़का मैं लड़की तुझे देख तबीयत फड़की -२
र : दास्तान तेरे हुस्न की आहा सबने सुनी
पंजाब से आया हूँ जनाब मैं
आ : नाम सुन के जी आपका हाय मैं छोड़ आई मद्रास
मैं खड़ी हूँ तेरे पास में
र : आँखें तेरी शरबती मोरनी सी चाल है
दिल ने कहा ये कमाल है
आ : तुम भी बलमवा कम नहीं पूरे चौदहवीं का चाँद
चाँद भी तुमसे माँद है
तू लड़का मैं लड़की -२
इक आग सी दिल में भड़की -२