-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
too mere dil men bas jaa
Title:too mere dil men bas jaa Movie:Judwaa Singer:Kumar Sanu, Poornima Music:Anu Malik Lyricist:Dev Kohli
तू मेरे दिल में बस जा मुझको फंसा ले या फंस जा
तू मेरे दिल में ...
हो हो हो सावन की लिख दे कहानी प्यासी है मेरी जवानी
क्या सोचता है बरस जा
मुझको फंसा ले ...
चिकनी हैं चाहत की राहें उसपे ये चिकनी बाहें
क्या सोचती है फिसल जा
मुझको फंसा ले ...
आँखों से आँखें मिलेंगी नज़रों की छुरियां चलेंगी
हाय मुझको बचा ले या मर जा
मुझको फंसा ले ...
नमकीन है तुझको चख लूं होंठों पे अपने रख लूं
फंस जाएगी जा के छुप जा
मुझको फंसा ले ...