-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
too mere paas bhee hai
Title:too mere paas bhee hai Movie:Satya Singer:Lata Mangeshkar, Hariharan Music:Vishal Bhardwaj Lyricist:Gulzar
तू मेरे पास भी है, तू मेरे साथ भी है -२
फिर भी तेरा इंतज़ार है
तू मेरे पास भी है, तू मेरे साथ भी है
फिर भी तेरा इंतज़ार है
तू मेरे पास भी है, तू मेरे साथ भी है
आ तेरे लिये सूरज उगाया है
आ तेरे लिये रस्ता बिछाया है
आ तेरे लिये सूरज उगाया है
आ तेरे लिये मौसम मँगायाअ है
आ ये जहाँ एक पार है
तू मेरे पास भी है
तू मेरे साथ भी है
तू मेरे पास भी है
तू मेरे साथ भी है
ए
माही रे
( ए चलो चलें
चलते ही चलते ही चलते रहें ) -२
आ ख़ूब हँसे
हँसते ही हँसते ही हँसते रहें
दिल पे कहाँ इख़्तियार है
( तू मेरे पास भी है
तू मेरे साथ भी है ) -२
फिर भी तेरा इंतज़ार है
हे