too mere saamane haayo rabbaa pyaar deeyaan majabooriyaan

Title:too mere saamane haayo rabbaa pyaar deeyaan majabooriyaan Movie:Chori Chori Singer:Alka Yagnik, Udit Narayan Music:Sajid Wajid Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


हो हो हो हो
तू मेरे सामने मैं तेरे सामने
मैं तेरे सामने तू मेरे सामने
दोनों के बीच हैं मीलों की दूरियाँ
धक धक दिल बोले मेरा छम छम मेरी चूड़ियाँ
हायो रब्बा हायो रब्बा प्यार दीयां मजबूरियाँ
हायो रब्बा ...

मैं सोचूं हाँ कर दूं
दिल बोले ना कर दे
दिल बोले हाँ कर दे
मैं सोचूं ना कर दूं
रातां हैं लम्बियां बातां अधूरियां
हाँ ना हो जाए तो हो जाएँ गल्लां पूरियां
हायो रब्बा ...

जा अपने दामन को फूलों से तू भर ले
जीना है तो जी ले मरना है तो मर ले
दिल चाहे दिल को आज दे दूं मंजूरियां
हम भी कर लें सरकार की जी हजूरियां
हायो रब्बा ...