-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
too mere saamane hai teree zulfen hain khulee
Title:too mere saamane hai teree zulfen hain khulee Movie:Suhagan Singer:Mohammad Rafi Music:Madan Mohan Lyricist:Hasrat Jaipuri
(तू मेरे सामने है
तेरी ज़ुल्फ़ें हैं खुली
तेरा आँचल है ढला
मैं भले होश में कैसे रहूँ) - २
तू मेरे सामने है ...
तेरी आँखें तो छलकते हुए पैमाने हैं
और तेरे होंठ लरजते हुए मैखाने हैं
मैं भला होश में कैसे रहूँ, कैसे रहूँ
तू मेरे सामने है ...
तू जो हँसती है तो बिजली सी चमक जाती है
तेरी साँसों से ग़ुलाबों की महक आती है
तू जो चलती है तो कुदरत भी बहक जाती है
मैं भला होश में कैसे रहूँ, कैसे रहूँ
तू मेरे सामने है ...