-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
too meree zindagee hai
Title:too meree zindagee hai Movie:Aashiqui Singer:Kumar Sanu, Anuradha Paudwal Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer, Rani Malik
कु: तू मेरी ज़िन्दगी है
तू मेरी हर खुशी है
तू मेरी ज़िन्दगी है
तू मेरी हर खुशी है
तूही प्यार तूही चाहत
तूही आशिक़ी है
तू मेरी ज़िन्दगी है
तू मेरी हर खुशी है
पहली मुहब्बत का अहसास है तू - २
बुझ के भी बुझ न पाई, वो प्यास है तू
तूही मेरी पहली ख्वाहिश
तूही आखिरी है
तू मेरी ज़िन्दगी है
तू मेरी हर खुशी है
हर ज़ख्म दिल का मेरे, दिल से दुआ दे - २
खुशियां तुझे ग़म सारे, मुझको खुदा दे
तुझको भुला ना पाया
मेरी बेबसी है
अनु: ओ आ ...
तू मेरी ज़िन्दगी है
तू मेरी हर खुशी है
तू मेरी ज़िन्दगी है
तू मेरी हर खुशी है
हम ...