-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:too mujhe qubool main tujhe qubool kudaa gavaah Movie:Khudaa Gawaah Singer:Kavita Krishnamurthy, Mohammed Aziz Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi
तू मुझे कबूल मैं तुझे कबूल -२
इस बात का ( ख़ुदा गवाह ) -२
अपनी बात से जो मुकर गया -२
तू वो बेवफ़ा गवाह ख़ुदा ( ख़ुदा गवाह ) -२
शिकवा भी है ये फ़रियाद भी
आई न तुझे कभी जिसकी याद भी
वो बदनसीब आज भी तेरा -२
देखे रास्ता गवाह ख़ुदा ( ख़ुदा गवाह ) -२
तू मुझे कबूल ...
मिट्टी तो नहीं दामन से झाड़ दी
चिट्ठी तो नहीं पढ़ के फाड़ दो
तोड़ने से भी टूटता नहीं -२
रिश्ता खून का गवाह ख़ुदा ( ख़ुदा गवाह ) -२
तू मुझे कबूल ...
ऐसा तो कभी होता नहीं
गैरों के लिए कोई रोता नहीं
तेरी आँखों में मेरे आँसू आ गए -२
आया याद क्या गवाह ख़ुदा ख़ुदा गवाह
तू मुझे कबूल ...
अपनी बात से जो मुकर गई -२
तू वो बेवफ़ा गवाह ख़ुदा ( ख़ुदा गवाह ) -२
हूँ तू मुझे कबूल मैं तुझे कबूल -२
इस बात का ( ख़ुदा गवाह ) -२
येई येई येई तेरे मेरे प्यार की -२
इस बारात का ( ख़ुदा गवाह ) -२
हो कोई गुलाम चाहे बादशाह
इश्क़ के बग़ैर ज़िन्दगी नहीं
बस ये सोचकर मैने जान दी
यानी दिल दिया ( ख़ुदा गवाह ) -२
आईना हूँ मैं ना तोड़ना मुझे
तोड़ना मगर न छोड़ना मुझे
कहना यही मेरी जान तुझे बल्ले बल्ले
कहना यही मेरी जान मुझे
तूने कह दिया ( ख़ुदा गवाह ) -२
तू मुझे कबूल ...
तेरे नाम का मैं क़लमा पढ़ूं
रात दिन तुझे याद मैं करूं
हो याद करने से वेई वेई क्या फ़ायदा
मुझको भूल जा मेरी जात से
मैं नहीं ख़ुदा ( ख़ुदा गवाह ) -२
तू मुझे कबूल ...