-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
too na jaa mere baadashaah ek vaade ke lie ek vaadaa tod ke
Title:too na jaa mere baadashaah ek vaade ke lie ek vaadaa tod ke Movie:Khudaa Gawaah Singer:Kavita Krishnamurthy, Alka Yagnik, Mohammed Aziz Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi
तू न जा मेरे बादशाह
एक वादे के लिए एक वादा तोड़ के
हो न जा मेरे बादशाह
मैं वापस आऊंगा -२
जा रहा हूँ मैं यहां जान अपनी छोड़ के
तू न जा मेरे बादशाह
एक वादा तोड़ के
ख़ुदा का तुझे वास्ता
तू लौटकर आना तेरा देखूंगी मैं रास्ता
ये वादा है मेरा -२
मैं अगर मर भी गया तो भी वापस आऊंगा
हो न जा मेरे ...
मार न डाले कहीं ये तेरी फ़ुर्क़त मुझे
मैं वापस आऊंगा -२ ये मेरा वादा रहा
हँस के कर रुख़सत मुझे ओ आ मेरे महबूब आ
जाने से पहले तुझे मैं जी भरके देख लूं
तेरी तस्वीर मैं -२
चहूं जब आँखें ज़रा बंद करके देख लूं
तू न जा मेरे ...