-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
too naheen to zindagee main aur kyaa rah jaayegaa
Title:too naheen to zindagee main aur kyaa rah jaayegaa Movie:Arth Singer:Chitra Singh Music:Kuldeep Singh Lyricist:Iftikhar Immam Siddiqui
तू नहीं तो ज़िन्दगी मैं और क्या रह जायेगा - ३
दूर तक तन्हाइयों का सिलसिला रह जायेगा ...
तू नहीं तो ...
दर्द की सरी तहें और सारे गुज़रे हादसे - २
सब धुआँ हो जायेंगे एक वाक़िया रह जायेगा ...
तू नहीं तो ज़िन्दगी मैं और क्या रह जायेगा ...
तू नहीं तो ...
यूं भी होगा वो मुझे दिल से भुला देगा मगर (२)
ये भी होगा खुद उसी मैं एक खला रह जायेगा ...
तू नहीं तो ज़िन्दगी मैं और क्या रह जायेगा ...
तू नहीं तो ...
दायरे इन्कार के इकरार की सरहोशियां ...(२)
ये अगर टूटे कभी तो फ़ासला रह जायेगा ...
तू नहीं तो ज़िन्दगी मैं और क्या रह जायेगा ...
तू नहीं तो ...