-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:too roop kee raanee, main choron kaa raajaa Movie:Roop Ki Rani Choron Ka Raja Singer:Lata Mangeshkar, Talat Mehmood Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri
त: तू रूप की रानी, मैं चोरों का राजा
हो तेरा मेरा प्यार निराला
ल: बस एक नजर और एक मुस्कान में
जाने तूने क्या कर डाला
त: दुनिया में हसीं भी देखे हैं
वो रूप कहाँ जो तुझमें है -२
ल: सूरज की किरण में गरमी है
वो धूप कहाँ जो तुझमें है - २
त: तू धरती का तारा, मैं ज़रा आवारा
के तेरा मेरा ...
त: बालों में सुहाने अंधेरे हैं
गालों पे चमकते सवेरे हैं - २
ल: इस दिल में उजाले तेरे हैं
हाय राम ये नैन लुटेरे हैं - २
त: तू चंचल धारा, मैं झूमता किनारा
के तेरा मेरा ...
त: तू नाच के जिस पल(दम) लहराये
बिजली की अदा भी शरमाये - २
ल: तू झूम के जिस दम मुस्काये
कलियों को पसीना आ जाये - २
त: तू प्रीत की वीना, मैं नगमा तिहारा
के तेरा मेरा ...