too roothaa to main ro doongee sanam

Title:too roothaa to main ro doongee sanam Movie:Jawaani Singer:Asha Bhonsle, Amit Kumar Music:R D Burman Lyricist:Gulshan Bawra

English Text
देवलिपि


आशा:
(तू रूठा तो मैं रो दूँगी सनम)-२
(आजा मेरी बाहों में आ)-२
तू रूठा तो मैं रो दूँगी सनम
(आजा मेरी बाहों में आ)-२

(ले लेगी जाँ मेरी तेरी नाराज़गी
जिस में तू ख़ुश रहे मेरी उस में ख़ुशी)-२
तू रूठा तो मैं रो दूँगी सनम
(आजा मेरी बाहों में आ)-२

अमित:
हो तेरी ये सादगी ये भोलापन तेरा
मेरा नसीब है खिलता जोबन तेरा
आशा:
मेरी बहार तू मेरा क़रार तू
मस्ती से भर दिया तूने जीवन मेरा
अमित:
(तू मेरी है मैं तेरा हूँ सनम)-२
(पगली है क्या हँस दे ज़रा)-२

आशा:
चुपके से बोल दे दिल में जो बात है
अब कोई डर नहीं अपनी हर रात है
अमित:
अपना ये प्यार भी पूजा से कम नहीं
मुझको ये नाज़ है तू मेरे साथ है

आशा:
(तू रूठा तो मैं रो दूँगी सनम)-२
(आजा मेरी बाहों में आ)-२
अमित:
(तू मेरी है मैं तेरा हूँ सनम)-२
(पगली है क्या हँस दे ज़रा)-२