too shaitaanon kaa saradaar hai

Title:too shaitaanon kaa saradaar hai Movie:Barood Singer:Mukesh, Shivangi Kolhapure Music:S D Burman Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


मु : तू शैतानों का सरदार है
शि : सच है
मु : हरदम लड़ने को तैयार है
शि : सच है
मु : ओ तेरे हाथों मेरा जीना दुश्वार है
शि : daddyफिर भी तुमको मुझसे प्यार है
हो daddyफिर भी ...

मु : मार के ठोकर मेज का कोना तोड़ दिया है
मेरा तो हर सपन सलोना तोड़ दिया है
और अपना भी हर एक खिलौना तोड़ दिया है
और अब जाने क्या तोड़े कोई एतबार है
शि : daddyफिर भी ...

मु : सोचा था तू मेरे कितने काम करेगा
पढ़-लिख कर दुनिया में रोशन नाम करेगा
तू तो मेरा नाम भी बदनाम करेगा
तुझको समझाने की हर कोशिश बेकार है
शि : daddyफिर भी ...

मु : क्या जंगल का राजा कभी मोर बनेगा
शेर का बेटा क्या इतना कमज़ोर बनेगा
मैं सिपाही बना तू शायद चोर बनेगा
क्या कहूँ तू फूल है या काँटों का हार है
शि : daddyफिर भी ...