-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:too yaar too hee diladaar too hee meraa pyaar Movie:Phir Bhi Dil Hai Hindustaani Singer:Chorus, Alka Yagnik, Sonu Nigam Music:Jatin, Lalit Lyricist:Javed Akhtar
सो: तू यार तू ही दिलदार तू ही मेरा प्यार
तेरा मेरे दिल में है दरबार
कर दे एक बार बेड़ा पार मुझे घर-बार लगे बेकार
फिरूँ मैं बन के तेरा जोगी
अ: तू यार तू ही दिलदार तू ही मेरा प्यार
तेरा मेरे दिल में है दरबार
सो: कर दे एक बार बेड़ा पार मुझे घर-बार लगे बेकार
फिरूँ मैं बन के तेरा जोगी
हे ल र
कहता है दीवाना तेरा ही अफ़साना
तेरे बिन दुनिया में क्या खोना क्या पाना
आरज़ू है दिल है तू ही तू
तेरे संग बना हूँ मलंग तो सब हैं दंग
हुई ये दुनिया मुझसे तंग
लाई है उमंग इक तरंग बाजे मृदंग तो बदले ढंग
फिरूँ मैं बन के तेरा जोगी
अ: तू यार तू ही दिलदार तू ही मेरा प्यार
तेरा मेरे दिल में है दरबार
सो: कर दे एक बार बेड़ा पार मुझे घर-बार लगे बेकार
फिरूँ मैं बन के तेरा जोगी
अ: धरती के आँगन में अम्बर के दामन में
सूरज की किरनों में सागर की लहरों में
हर कहीं हर सू है तू ही तू
सो: सब लोग मनाएं सोग कहें ये जोग है मेरे मन का कोई रोग
है ये प्रेम-आग तो बेलाग रात को जाग गाऊँ मैं राग
फिरूँ मैं बन के तेरा जोगी
अ: तू यार तू ही दिलदार तू ही मेरा प्यार
तेरा मेरे दिल में है दरबार
सो: कर दे एक बार बेड़ा पार मुझे घर-बार लगे बेकार
फिरूँ मैं बन के तेरा जोगी
अ: ( बन के तेरा जोगी
कु: बन के तेरा जोगी ) -२