-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:toofaan kee raat Movie:Thakshak Singer:Chorus, Hema Sardesai Music:A R Rahman Lyricist:Mehboob
तूफ़ाँ की रात
जिस्मों में शोले बहकने की रात
जज़्बातों में घुट के जलने की रात
अँगारों पे है मचलने की रात
ये है मोहब्बत की रात
गर्मी लहू की ना ठण्डी पड़े
साँसों में साँसें पिघलती रहें
ये है मोहब्बत कि रात
पर्बत जैसा दिल ये आज भड़क उठेगा
अर्मानों का लावा फूटेगा
मदहोशी छायेगी तो हर बन्दिश टूटेगी
मोम के जैसे तन ये पिघलेगा
हंगामे की शब है
तन-मन में एक तड़प है
ये शबनम आग बनी है
जाने क्या रंग लायेगी ये रात
जोश में अब ये जवानी है
ना समझेगी ना मानेगी
ये ज़ालिम दीवानी है
और उस पे है क़ातिल सी ये रात
फिर सारी ही हदों को आज तोड़ने की रात
जो चाहता है दिल वो कर गुज़रने की ये रात
है ज़ंजीरों के टूट कर बिखरने की ये रात
ये रात ज़लज़लों की
हर खतरे से है आज तो टकराने की ये रात
है हौसलों को आज आज़मानें की ये रात
हर क़ैद को अब तोड़ के निकलने की ये रात
ये रात ज़लज़लों की
इश्क़ में किसी के है लुट जाने की ये रात
है जिस्म-ओ-जाँ के आज तो मिट जाने की ये रात
आज तो है रूह के जग उठने की ये रात