-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:toone dil se kyoon mujhako pukaaraa haay raam Movie:Na Tum Jaano Na Hum Singer:Abhijeet, Pamela Jain Music:Rajesh Roshan Lyricist:Anand Bakshi
ओ ओ हूं आ
तूने दिल से क्यूँ मुझ को पुकारा
हाय राम ये क्या कर डाला
मैने दिल से तुझे क्यूँ पुकारा
हाय राम ये क्या कर डाला
ओ ओ हो हो ओ ओ हो हो
हो ओ हो हो हो ओ हो हो
तू उधर मैं इधर दोनों के दिल हैं दीवाने प्यार में
हूं हूं हूं हूं
क़ुदरत ने रचा खेल सारा
हाय राम ये क्या कर डाला ...
कुछ कहूँ चुप रहूँ क्या करूँ ऐसा हो रहा है क्यूँ
मुझे मेरे ख़यालों ने मारा
हाय राम ये क्या कर डाला ...
हे हे हे
हूं हूं हूं हूं
तूने दिल से क्यूँ मुझ को पुकारा
हाय राम ये क्या कर डाला
मैने दिल से तुझे क्यूँ पुकारा
हाय राम ये क्या कर डाला
क्या पता क्या हुआ यूँ लगा तूने मुझ को छू लिया
कोई देख ना ले ये नज़ारा
हाय राम ये क्या कर डाला ...
मेरे दिल तू मुझे थाम ले वरना डूब जाऊँगी
मैने छोड़ दिया है किनारा
मैने दिल से तुझे क्यूँ पुकारा ...