toone kuchh bhee na kahaa jo jaise - - ghulam ali

Title:toone kuchh bhee na kahaa jo jaise - - ghulam ali Movie:non-Film Singer:Ghulam Ali Music:unknown Lyricist:Sufi Tabassum

English Text
देवलिपि


तूने कुछ भी न कहा जो जैसे
मेरे ही दिल की सदा हो जैसे

यूँ तेरी याद से जी घबराया
तू मुझे भूल गया हो जैसे

इस तरह तुझसे किये हैं शिकवे
मुझको अपने से गिला हो जैसे

यूँ हर एक नक़्श पे झुकती है ज़बीं
तेरा नक़्श-ए-क़फ़-ए-पा हो जैसे

तेरे होंठों की ख़फ़ी सी लर्ज़िश
इक हसीं शेर हुआ हो जैसे