toone meraa doodh piyaa hai too bilkul mere jaisaa hai

Title:toone meraa doodh piyaa hai too bilkul mere jaisaa hai Movie:Aakhri Raasta Singer:Mohammed Aziz, S Janaki Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


तूने मेरा दूध पिया है तू बिल्कुल मेरे जैसा है
तुझमें है खून मेरा तू बिल्कुल मेरे जैसा है

( माँ के लाड़ की तू है कहानी बाप के प्यार की तू है निशानी -२
हम दोनों का ध्यान तू रखना अपने घर की शान तू रखना
तू बेटे का फ़र्ज़ निभाना तुझे मैने जन्म दिया है
तू बिल्कुल मेरे जैसा है -२

अपने बचपन का है ये ज़माना याद तू रखना भूल न जाना
मेरे बुढ़ापे का तू है सहारा मेरी उम्मीदों का तू है सहारा
मेरे सारे काम तू करना
ऊँचा मेरा नाम तू करना तुझे मेरा नाम मिला है
तू बिल्कुल मेरे जैसा है -२