-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
toone preet jo mujhase jodee
Title:toone preet jo mujhase jodee Movie:Meeraa Kaa Mohan Singer:Anuradha Paudwal, Suresh Wadkar Music:Arun Paudwal Lyricist:Indeevar
तूने प्रीत जो मुझसे जोड़ी मैने लोक लाज सब छोड़ी
प्यार में तेरे पागल हुई रे प्यार में तेरे पागल हुई
तूने प्रीत जो मुझसे ...
मैं मीरा तू मोहन मैं साया तू जीवन मेरे मितवा आजा
तूने प्रीत जो मुझसे जोड़ी मैने रीत रस्म सब तोड़ी
मन की नगरी में हलचल हुई रे
मेरे दिल की तू धड़कन तेरे दिल की मैं धड़कन
हर पल तेरे साथ रहूं मैं मेरे दिल की यही है तमन्ना
हो जग से भी मुझे क्या लेना है तू ही मेरी दुनिया
साथ गगन है साथ है सागर अपना साथ है सात जनम का
सात सुरों से भी है सुरीला गीत मेरे जीवन का
मेरे दिल की है यही तमन्ना