-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
toone ye phool jo zulfon men sajaa rakhaa hai
Title:toone ye phool jo zulfon men sajaa rakhaa hai Movie:Golden Greatest of Mehdi Hassan (Non-Film) Singer:Mehdi Hasan Music:unknown Lyricist:Qateel Shifai
तूने ये फूल जो ज़ुल्फ़ों में सजा रखा है
इक दिया है जो अंधेरों में जला रखा है
जीत ले जाये कोई मुझको नसीबों वाला
ज़िंदगी ने मुझे दाँव पे लगा रखा है
जाने कब दिल में कोई झाँकने वाला आ जाये
इस लिये मैंने गिरेबान खुला रखा है
इम्तिहाँ और मेरे ज़ब्त का तुम क्या लोगे
मैंने धड़कन को भी सीने में छुपा रखा है
दिल था इक शोला मगर बीत गये दिन वो क़तील
अब कुरेदो ना इसे राख़ में क्या रखा है