-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
toot gaee hai maalaa motee bikhar chale
Title:toot gaee hai maalaa motee bikhar chale Movie:Harishchandra Taramati Singer:Pradeep Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Pradeep
टूट गई है माला
टूट गई है माला मोती बिखर चले
दो दिन रह कर साथ जाने किधर चले
टूट गई है माला
मिलन की दुनिया छोड़ चले ये आज बिरह में सपने -२
खोये-खोये नैनों में हैं उजड़े-उजड़े सपने
उजड़े-उजड़े सपने
व्याध की गठरी लिये झुकाये नज़र चले
दो दिन रह कर साथ जाने किधर चले
टूट गई है माला
अब तो ये जग में जियेंगे आँसू पीते-पीते -२
जैसी इनपे बीती वैसी और किसी पे न बीते
और किसी पे न बीते
कोई मत पूछो इन्हें के ये किस डगर चले
दो दिन रह कर साथ जाने किधर चले
टूट गई है माला
मोती बिखर चले
दो दिन रह कर साथ जाने किधर चले