-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
toot ke dil ke akhiyon ko rehane de
Title:toot ke dil ke akhiyon ko rehane de Movie:Bobby Singer:Lata Mangeshkar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi
टूट के दिल के टुकड़े टुकड़े हो गए मेरे सीने में
आ गले लग के मर जाएं, क्या रखा है जीने में
अँखियों को रहने दे, अँखियों के आस पास
दूर से दिल की बुझती रहे प्यास
दर्द ज़माने में कम नहीं मिलते
सब को मोहब्बत से ग़म नहीं मिलते
टूटने वाले दिल होते हैं कुछ ख़ास
दूर से दिल की बुझती रहे प्यास
रह गईं दुनिया में नाम की ख़ुशियाँ
तेरे मेरे किस काम की ख़ुशियाँ
सारी उमर हमको रहना है यूँ उदास
दूर से दिल की बुझती रहे प्यास