toote hue kaabon ke liye aankh ye tar kyoon

Title:toote hue kaabon ke liye aankh ye tar kyoon Movie:Kehna Usey (Non-Film) Singer:Mehdi Hasan Music:Niaz Ahmed Lyricist:Farhat Shahzad

English Text
देवलिपि


टूटे हुए ख़ाबों के लिये आँख ये तर क्यूँ
सोचो तो सही शाम है अंजाम-ए-सहर क्यूँ

जो ताज सजाए हुए फिरता हो अनोखा
हालात के क़दमों पे झुकेगा वही सर क्यूँ

सिलते हैं तो सिल जाएं किसे फ़िक़्र लबों की
ख़ुश-रंग अँधेरों को कहूँगा मैं सहर क्यूँ

सोचा किया मैं हिज्र की दहलीज पे बैठा
सदियों में उतर जाता है लम्हों का सफ़र क्यूँ

हरजाई है शहज़ाद ये तस्लें य पजाना
सोचा भी कभी तुमने हुआ ऐसा मग क्यूँ