-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:tootegee na pyaar kee dor Movie:Ambar Singer:Lata Mangeshkar Music:Ghulam Mohammad Lyricist:Shakeel Badayuni
( टूटेगी न प्यार की डोर
दुनिया चाहे लगा ले ज़ोर
दिल की बताऊँ बालम दिल की बात बताऊँ
मैं दिल की बात बताऊँ ) -२
तेरी मुहोब्बत मेरी जवानी -२
मिल-मिल के छलकाये मस्ती
हो जग-मग है धरती का आँचल -२
झिल-मिल है आकाश की बस्ती
हो आकाश की बस्ती
तू है चन्दा मैं हूँ चकोर
मंज़िल अपनी गगन की ओर
तेरे पास मैं आऊँ बालम दिल की बात बताऊँ
मैं दिल की बात बताऊँ
झूम रही हैं मस्त उमंगें -२
दिल को मिला है दिल का सहारा
हो तू दीवाना मैं हूँ दिवानी -२
कोई न जाने भेद हमारा
हो भेद हमारा
तू है मेरे मन का मोर
सुन ले मेरे दिल के चोर
जीवन तुझ पे लुटाऊँ बालम दिल की बात बताऊँ
मैं दिल की बात बताऊँ
टूटेगी न प्यार की डोर
दुनिया चाहे लगा ले ज़ोर
दिल की बताऊँ बालम दिल की बताऊँ
मैं दिल की बताऊँ