-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tujh bin jee naa paaenge ham to sanam mar jaaenge
Title:tujh bin jee naa paaenge ham to sanam mar jaaenge Movie:unknown Singer:Anuradha Paudwal, Pankaj Udhas Music:unknown Lyricist:unknown
तुझ बिन जी ना पाएंगे हम तो सनम मर जाएंगे
तू धड़कन है मेरे दिल की न होना दिल से जुदा
इस दुनिया में सबसे बढ़कर तुझसे प्यार है मुझको (२)
साँसों की ज़ंजीर में दिलबर रख लो बाँध के मुझको
हमसाया तेरा बन जायेंगे जीवन तुझे बनाएंगे
तू धड़कन है मेरे दिल की न होना दिल से जुदा
तू जाए तो जान भी जाए तू तो जान है मेरी (२)
कौन मुझे पहचाने तुझ बिन तू पहचान है मेरी
हम तो जहाँ भी जायेंगे तेरे ही कहलायेंगे
तू धड़कन है मेरे दिल की न होना दिल से जुदा
तुझ बिन जी ना पायेंगे हम तो सनम मर जयेंगे
तू धड़कन है मेरे दिल की न होना दिल से जुदा