tujh bin kaisaa raaj singhaasan too raajaa main teree daasee

Title:tujh bin kaisaa raaj singhaasan too raajaa main teree daasee Movie:Haider Ali (Pakistani-Film) Singer:Mehnaz Music:Khurshid Anwar Lyricist:Qateel Shifai

English Text
देवलिपि


तुझ बिन कैसा राज सिंघासन कैसे महल दो-महले
लोग कहें मुझे राजकुमारी तू मुझे दासी कह ले

तू राजा मैं तेरी दासी
तू चन्दा मैं दर्शन प्यासी
बालापन के साथी मेरा छोड़ न देना साथ रे
जोड़ती हूँ मैं हाथ रे -२

( हम दोनों में कौन पराया
दो जिस्मों का एक है साया ) -२
यूँ मेरे संग रहना जैसे डाली के संग पात रे
जोड़ती हूँ मैं हाथ रे -२

( जग में हुआ जब पहला सवेरा
प्यार है तबसे तेरा मेरा ) -२
बहुत नहीं तो मरते दम तक देना मेरा साथ रे
जोड़ती हूँ मैं हाथ रे -२

ओ हो हो हो हो
( अब न जुदा तू होगा मुझसे
आज अभी ये वादा कर ले ) -२
मान ले मेरा कहना साजन रख ले मेरी बात रे
जोड़ती हूँ मैं हाथ रे -२