-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:tujhako naa dekhoon dekhake tujhako dil ko mere chain aataa hai Movie:Jaanwar Singer:Udit Narayan, Sunidhi Chauhan Music:Anand, Milind Lyricist:Sameer
तुझको ना देखूं जी घबराता है
देखके तुझको दिल को मेरे चैन आता है
ये कैसा रिश्ता है कैसा नाता है
देखके तुझको ...
हर ग़म उठा लूं तन्हा अकेला
तेरे लिए है खुशियों का मेला
सारा संसार दूं जीवन भी वार दूं
जितना कहे तू उतना मैं प्यार दूं
ये तेरा मुखड़ा ही मुझको भाता है
देखके तुझको ...
तुम मेरे daddyतुम मेरी माँ हो
तुम मेरा दिल हो तुम मेरी जां हो
बचपन की डोर का ये धागा तोड़ के
daddyकभी मुझे ना जाना छोड़ के
मेरे लिए तू कितना दर्द उठाता है
देखके तुझको ...
रिश्ता दिलों का तोड़े न टूटे
साँसों की डोरी बंध के ना छूटे
जाओगे कैसे तुम मुझको छोड़ के
जन्मों का नाता पल भर में तोड़ के
अपनों से ऐसे कोई दूर जाता है
देखके तुझको ...