-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tujhamen ishvar bachche men hai bhagavaan
Title:tujhamen ishvar bachche men hai bhagavaan Movie:Nanha Farishta Singer:Mohammad Rafi, Kishore Kumar, Manna De Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Sahir Ludhianvi
तुझमें इश्वर अल्लाह तुझमें तुझमें जीसस पाया
बच्चे में है भगवान
बच्चे में है रहमान
बच्चा जीसस की शान
गीता इसमें बाईबल इसमें इसमें है क़ुरान
बोलो बच्चा है महान जग में बोलो बच्चा है महान
मन्दिर मस्ज़िद और गिरजे में जिसका नूर समाया
एक नन्हीं सी जान छुपा के वो अपने घर आया
पापी मन को पावन करती इसकी हर मुस्कान
ज्ञानी जग में फूट कराएँ बच्चा मेल कराए
हम जैसे भूले-भटकों को सीधी राह दिखाए
दीन-धर्म और जात-पात का बच्चा भेद न जाने
अपने को सबका समझे सबको अपना माने
इश्वर को पाना चाहे तो बच्चे को पहचान