tujhase poochhoon ek savaal

Title:tujhase poochhoon ek savaal Movie:Zamaanaa Deewaanaa Singer:Kumar Sanu, Alka Yagnik Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


तुझसे पूछूं एक सवाल
बोल ज़रा क्या है तेरा हाल
क्या मेरी तरह तू भी तड़पता है

अब है नींद किसे अब है चैन कहां
होश उड़ाए तेरा शबाब
मेरे सवाल का दे तू जवाब
क्या तेरा दिल भी ऐसे धड़कता है
अब है नींद किसे ...

निंदिया चुरा के ले गई बिंदिया दीवानी
जिया चुरा के ले गए कुंवारे कंगना
डोली में बिठा के तुझे चुनरी उढ़ा के
मैं तो ले आऊंगा मेरे अंगना
प्यार का फूल दिल में महकता है
अब है नींद किसे ...

सारी सारी रैना तेरी याद सताए
बरसात सताए सजना
काटे न कटें ये दिन अब तेरे बिन
मुलाक़ात सताए सजना
पास आके भी तू दूर रहता है
अब है नींद किसे ...