-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:tujhe apane dil se main kaise bhulaa doon Movie:Shehnai (Pakistani-Film) Singer:Ahmad Rushdi Music:A Hameed Lyricist:Masroor Anwar
तुझे अपने दिल से मैं कैसे भुला दूँ
तेरी याद ही तो मेरी ज़िंदगी है
मेरी ज़िंदगी है
तुझे अपने दिल से मैं कैसे भुला दूँ
भुला दूँ
तुझे क्या ख़बर है के तुझसे बिछड़ कर
तड़प कर हर इक पल गुज़ारा है मैंने
जुदाई के ग़म से परीशान होकर
कई बार तुझ को पुकारा है मैंने
सदा दे रहा है तुझे प्यार मेरा
मेरी ज़िंदगी तू कहाँ खो गई है
कहाँ खो गई है
तुझे अपने दिल से मैं कैसे भुला दूँ
भुला दूँ
तुझे भूल जाना नहीं मेरे बस में
मुझे दर्द दे कर चले जाने वाले
तेरे ग़म से दामन मैं कैसे छुड़ा लूँ
हर एक साँस पर मुझको याद आने वाले
इन आँखों में हर दम जलेगा तेरा ग़म
कभी न बुझे जो ये वो रोशनी है
वो रोशनी है
तुझे अपने दिल से मैं कैसे भुला दूँ
तेरी याद ही तो मेरी ज़िंदगी है
मेरी ज़िंदगी है