-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:tujhe chaand chaahiye to chaand doongaa Movie:Supari Singer:Chorus, Sunidhi Chauhan, Vishal Music:Vishal-Shekhar Lyricist:Vishal
वि : तुझे चाँद चाहिये तो चाँद दूँगा
जान चाहिये तो जाँ भी दूँगा
प्यार चाहिये तो प्यार दूँगा मैं
दिल का क़रार तुझको मैं ही दूँगा
तेरे पास-पास मैं रहूँगा
प्यार चाहिये तो प्यार दूँगा मैं
तेरी धड़कनों में राहों में
तेरी ठण्डी-ठण्डी आहों में
तेरी बहकी-बहकी साँसों में
मैं रहूँगा
तुझे चाँद चाहिये ... प्यार दूँगा मैं
आ आ आ
एक प्यास है एहसास है सवाल है जवाब की तलाश है
अब के लिये अब जीने दो
मुझे ज़िन्दगी को पीने दो
मौत से मिल कर ये दिल अब ( चीखता है जीने को ) -२
चाहें रहूँ ना बाँहों में तेरे सपनों में ख़्वाबों में
तेरे दिल के कुछ ख़यालों में
मैं रहूँगा
तुझे चाँद चाहिये ... प्यार दूँगा मैं
हा ऐ आ आ
सु : क़ाफ़िला है इस जहाँ से
दर्द आया ये कहाँ से
खुल भी जाओ पास आया आओ ना
कह सके ना आज-तक जो
मुझसे तुम वो बात कह दो
ना छुपाओ मान जाओ ना
मुझको दिल का हाल तुम सुनाओ ना
तेरे तन में जलती रातों में
तेरे मन में जलती बातों में
तेरे प्यार की सौग़ातों में
मैं रहूँगी
( तुझे साथ चाहिये ) -२ मैं साथ दूँगी
वि : तुझे चाँद चाहिये ... प्यार दूँगा मैं
दिल का क़रार तुझको ... प्यार दूँगा मैं -२
तेरी धड़कनों में ... मैं रहूँगा
तुझे चाँद चाहिये ... प्यार दूँगा मैं
( आ
तुझे चाँद चाहिये तो चाँद दूँगा ) -३