tujhe chaand kahoon yaa phool kahoon

Title:tujhe chaand kahoon yaa phool kahoon Movie:Sunehri Nagin Singer:Lata Mangeshkar, Mukesh Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Farooq Qaisar

English Text
देवलिपि


मु : तुझे चाँद कहूँ या फूल कहूँ
मेरे प्यार का कोई नाम नहीं हाय नाम नहीं
ल : मैं तेरी नज़र में बस जाऊँ
दुनिया से मुझे कोई काम नहीं हाय काम नहीं

मु : ज़ुल्फ़ों की चमक ये कहती है
तू कोई सुनहरी नागिन है
ल : हर साँस में शोला तड़पे है
हर गीत में दिल की धड़कन है
मु : आँखों में नशा सा छाया है
और हाथ में मेरे जाम नहीं हाय जाम नहीं
ल : मैं तेरी नज़र ...

दो-चार घड़ी का मिलना ये
अब सारी उमर का बन्धन है
मु : तुम नाम वफ़ा का लेते हो
दुनिया तो वफ़ा की दुश्मन है
ल : दो प्यार भरे दिलवालों को
दुनिया में कहीं आराम नहीं
मु : तुझे चाँद कहूँ ...
ल : मैं तेरी नज़र ...